My Blog List

Sunday, May 1, 2022

Indian Railways IRCTC: रेलवे की ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें अगले एक महीने तक रद रहेंगी...

 Indian Railways IRCTC भारतीय रेल ने बड़ी घोषणा की है। इस ताजा फैसले से मुंबई जाने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।


Indian Railways IRCTC: हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।




रांची, जासं। Indian Railways IRCTC भारतीय रेल ने बड़ी घोषणा की है। इस ताजा फैसले से मुंबई जाने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 

हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।

ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

 ट्रेन संख्या 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 6 मई, 7 मई, 13 मई, 14मई, 20 मई एवं 21 मई ( कुल 08 ट्रिप) को हटिया से रद रहेगी।

 ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया ट्रेन एक मई , 2 मई, 8 मई, 9 मई, 15 मई, 16 मई, 22 मई एवं 23 मई ( कुल 08 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद रहेगी


                                                                                       


1 comment:

What is the speed of 5G in India?

  5G or the fifth generation of mobile networks promises faster internet speeds. At its peak, internet speeds on 5G could touch  10 Gbps , c...