My Blog List

Tuesday, May 3, 2022

सरकार दे रही है E-Shram कार्ड पर बहुत बड़ा फायदा E-SHRAM Card कैसे बनवाए और इसके फायदे

Note :-  E-SHRAM Card      Student & EPFO & ESIC वालो के लिए नहीं है  कृपया आप  इस पर अपना रजिस्ट्रेशन ना कराए क्युकी Studants को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है  और EPFO , ESIC वालो के लिए भी नही है क्युकी आप पहले से ही इस योजना का फायदा सरकार से EPFO और ESIC के मधियम से ले रहे है तो कृपया आप E-Shram कार्ड ना बनवाए इससे आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है


E – sharm card बनाने के क्या फायदे हैं-
इसके द्वारा आप सभी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं
प्रत्येक महीने आपके अकाउंट में हजार रुपए की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी
भविष्य में सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर दे सकती है ताकि आपको बुढ़ापा में किसी प्रकार की आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े
मजदूर के घर में बेटा हो या बेटी अगर उसे आगे की पढ़ाई करनी है तो सरकार उसे छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ताकि उसकी पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित रह सके
घर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर सरकार लोन की राशि भी मुहैया करवाएगी
अगर कोई मजदूर दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 की राशि दी मा के तौर पर दी जाएगी इसके विपरीत अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसे ₹200000 की राशि उसके परिवार वालों को आर्थिक सहायता के प्रदान करेगी
E sharm card बनाने की योग्यता क्या है –
भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
 उम्र सीमा 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
असंगठित क्षेत्र में काम करता हो
पहले से किसी भी सरकारी योजना का Beneficiary ना हो
E sharm card बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे –
आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल की जानकारी
पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
E sharm card 2nd Installment कब आएगा-
E sharm card दूसरा किस्त कब मजदूरों के खाते में आएगा इसके लिए मजदूरों को इंतजार करना होगा जैसा कि आप लोग जानते हैं कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश की सरकार ने मजदूरों को दिया है ऐसे में उत्तर प्रदेश में आगामी महीने विधानसभा के चुनाव है और वहां पर आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए मजदूरों के खाते में पैसे तभी ट्रांसफर होंगे जब वहां पर नई सरकार 10 समाज के बाद बंद कर गठित होगी उसके बाद ही उनके अकाउंट में पैसे सरकार की तरफ से ट्रांसफर किए जा सकते हैं तब तक आपको इंतजार करना होगा



E shram card 2022 क्या है- 
यह श्रम कार्ड भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किया जाने वाला एक कल्याणकारी कार्ड है जिसके द्वारा सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अनेकों प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ इस कार्ड के माध्यम से प्रदान करेगी ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके अगर आप भी एक मजदूर है तो आपको यह  कार्ड आज ही बना लेना चाहिए I 


E shram card बनाने की योग्यता क्या होनीचाहिए- 
आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक 
उम्र 16 से 59 साल
इनकम टैक्स ना देता हो
आवेदन कर्त्ता EPF और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हूं I 
E shram card बनाने के फायदे क्या 

 
E shram card ghar bate mobile se banaye

 
है- 
सरकारी योजना का लाभ पात्रता के अनुसार दिया जाता है

2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु
आंशिक विकलांगता के लिए अधिक 1 लाख रुपये
ईश्रम पोर्टल पंजीकरण के बाद दुर्घटना बीमा कवरेज होगा।
मजदूर के बच्चों को भविष्य में सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई अच्छी तरह से हो सके
जिन मजदूरों ने श्रम कार्ड के अंतर्गत पंजीकरण कराया है अगर उनके पास खुद का घर नहीं है तो सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी प्रदान करेगी I 
आने वाले समय में सरकार ऐसे मजदूरों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान करेगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके I 
E shram card बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे- 
नाम और व्यवसाय
पते का विवरण
शैक्षणिक क्वालिफिकेशन
कौशल विवरण
पारिवारिक विवरण
Aadhar Number/Aadhaar Card 
आधार से जुड़ा एक वैध मोबाइल नंबर।
IFSC कोड के साथ बैंक खाता संख्या
 

E sharm पोर्टल पर कौन-कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?
कारपेंटर    मिडवाइफ
रिक्शा चालक 
लेदर वर्कर   
मजदूर
अखबार विक्रेता
घरेलू कामगार   
नाई   
फल एवं सब्जी विक्रेता
मनरेगा कामगार
CSC केन्द्र संचालक
खेतों में काम करने वाले मजदूर
आशा वर्कर   
बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर   
 

E shram card kaise registration Kare 2022
ई-श्रम पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/  पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण” पर लिंक करें।
https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
स्व-पंजीकरण पर, उपयोगकर्ता को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं या
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) विकल्प और Send OTP पर क्लिक करें।
उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें 
इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर देना होगा I 

यह तक आ ही गए हो तो Follow किए बिना नही जाए  धन्यवाद


Sunday, May 1, 2022

Train Cancelled: रेलवे ने अगले एक महीने के लिए 670 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है बड़ी वजह

 भारतीय रेलवे में एक बार फिर अगले 1 महीने के लिए कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक, आगामी 24 मई तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Train Cancelled: रेलवे ने अगले एक महीने के लिए 670 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है बड़ी वजह

भारतीय रेलवे



भारतीय रेलवे में एक बार फिर अगले 1 महीने के लिए कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक, आगामी 24 मई तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Train Cancelled: रेलवे ने अगले एक महीने के लिए 670 ट्रेनें रद्द कीं, जानिए क्या है बड़ी वजह
भारतीय रेलवे

Indian Railway: देश में बिजली की खपत बढ़ने और कोयले की कमी को देखते हुए रेलवे ने अगले एक महीने तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कोयले से लदी मालगाड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी है. देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण अप्रैल के महीने में ही बिजली की मांग बहुत बढ़ गई है. बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है. यही वजह है कि अब पावर प्लांट्स के पास कुछ ही दिनों का कोयला रह गया है. इसकी वजह से देश में बिजली संकट खड़ा हो गया है. इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का प्रयास शुरू कर दिया है. देश में कोयले की ढुलाई का काम सबसे अधिक रेलवे द्वारा ही किया जाता है.



कोयले की कमी को देखते हुए रेलवे ने रद्द कीं 670 ट्रेनें
दरअसल, कोयले की बढ़ी हुई जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे पर इसकी ढुलाई का दबाव बढ़ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से रेलवे को पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना 16 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द भी किया था. कोयले से लदी मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए रेलवे ने कदम उठाया है.



अगले 1 महीने के लिए कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला
फिलहाल रेलवे में एक बार फिर अगले 1 महीने के लिए कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक, आगामी 24 मई तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें 500 से अधिक ट्रेनें लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसके साथ ही रेलवे ने कोयला लदी मालगाड़ियों की औसत संख्या भी बढ़ा दी है. अब रोजाना 400 से ज्यादा ऐसी ट्रेनों को चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कोयले की ढुलाई के लिए रोजाना 415 मालगाड़ियां मुहैया कराने का फैसला किया है ताकि कोयले की मांग को पूरा किया जा सके. इनमें से हर मालगाड़ी करीब 3,500 टन कोयला ढोने में सक्षम है.


जुलाई-अगस्त के बाद ये संकट टल जाएगा
इससे पावर प्लांट्स में कोयले का भंडार बढ़ाने के लिए कम से कम अगले दो महीने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी जिससे जुलाई-अगस्त के बाद ये संकट टल जाएगा. उल्लेखनीय है कि जुलाई-अगस्त में बारिश के कारण कोयले का खनन सबसे कम होता है.




रेल मंत्रालय के मुताबिक धर्मसंकट की स्थिति
रेल मंत्रालय के अनुसार, "कई राज्यों में पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने का विरोध हो रहा है. लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. अभी हमारी प्राथमिकता यह है कि सभी पावर प्लांट्स के पास कोयले का पर्याप्त भंडार हो ताकि देश में बिजली का संकट पैदा न हो. हमारे लिए यह धर्मसंकट की स्थिति है. हमें उम्मीद है कि हम इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि पावर प्लांट्स देशभर में फैले हैं, इसलिए रेलवे को लंबी दूरी की ट्रेनें चलानी पड़ रही है. बड़ी संख्या में कोयले से लदी मालगाड़ियां 3-4 दिन के लिए ट्रांजिट पर हैं. ईस्टर्न सेक्टर से बड़ी मात्रा में घरेलू कोयले को देश के दूसरे हिस्सों में भेजा जा रहा है."


Indian Railways IRCTC: रेलवे की ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें अगले एक महीने तक रद रहेंगी...

 Indian Railways IRCTC भारतीय रेल ने बड़ी घोषणा की है। इस ताजा फैसले से मुंबई जाने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।


Indian Railways IRCTC: हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।




रांची, जासं। Indian Railways IRCTC भारतीय रेल ने बड़ी घोषणा की है। इस ताजा फैसले से मुंबई जाने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 

हटिया-लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।

ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेगी।

 ट्रेन संख्या 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 6 मई, 7 मई, 13 मई, 14मई, 20 मई एवं 21 मई ( कुल 08 ट्रिप) को हटिया से रद रहेगी।

 ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया ट्रेन एक मई , 2 मई, 8 मई, 9 मई, 15 मई, 16 मई, 22 मई एवं 23 मई ( कुल 08 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद रहेगी


                                                                                       


What is the speed of 5G in India?

  5G or the fifth generation of mobile networks promises faster internet speeds. At its peak, internet speeds on 5G could touch  10 Gbps , c...